मैनिट असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

अयोग्य उम्मीदवार चार नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति



भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में फैकल्टी भर्ती-2019 के लिए प्रक्रिया जारी है। 144 पदों पर फैकल्टी की भर्ती की जानी है। इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्राेफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जा रही है।



इसके आधार पर मैनिट प्रबंधन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से योग्य व अयोग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दी है। पिछली बार भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवालों के कारण इस बार उम्मीदवारों के नाम सहित लिस्ट सार्वजनिक की जा रही है।



13 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 69 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभी 4 विभाग के लिए उम्मीदवारों की प्रोवीजनल लिस्ट जारी की गई है। इनके अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में ग्रेड-2 के तहत 6000 अकादमिक ग्रेड पे (एजीपी) के लिए 40 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं और 59 उम्मीदवार को विभिन्न कारणों से अयोग्य ठहराते हुए इनकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके अलावा 7000 एजीपी के लिए 16 उम्मीदवार योग्य व 15 अयोग्य मिले हैं। 8000 एजीपी के लिए एक उम्मीदवार योग्य व 11 अयोग्य मिले हैं। भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को लगभग 7 अलग-अलग कारणों से अयोग्य बताया गया है। 



हालांकि, ये उम्मीदवार 4 नवंबर तक मैनिट द्वारा दिए गए ईमेल arest@manit.ac.in पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसी प्रकार डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीनों ग्रेड में 89 योग्य व 57 अयोग्य उम्मीदवार पाए गए हैं। डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमिनिटीज एंड सोशल साइंस में 20 उम्मीदवार योग्य और 17 अयोग्य मिले हैं। वहीं डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के लिए 10 उम्मीदवार योग्य और 28 को अयोग्य माना है।